चांपा : बरात में आए युवक की चाकू मारकर की हत्या, आठ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested eight accused in murder case in Janjgir Champa

चांपा । कान पकड़वा कर चांपा के मुख्य मार्ग पर चाकूबाजों को घुमाया गया। आरोपियों ने बारात में आए युवकों पर मामूली विवाद को लेकर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे युवक रामधान पटेल घायल हुआ था। उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया, जहां युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के मामले ने दो नाबालिग के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने दो आदतन अपराधी भी शामिल हैं। आरोपियों की उम्र अधिकतम 22 साल है।

चांपा नगर के गोविंदा गांव से बरात चांपा के वार्ड नंबर-2 में गई थी। बरात के दौरान स्थानीय युवक और बारातियों के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। स्थानीय युवकों ने बारातियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक बराती युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बराती और स्थानीय लोग थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि घटना के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी और वार्ड वासियों ने नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई कि मांग भी की थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चाकूबाज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें श्रवण यादव, दिगंबर बरेठ, मनोज मांझी, सागर यादव, चंद्रकांत पटेल और चंद्रप्रकाश यादव शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को  न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।