‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज, पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट

ICC tournament in Pakistan after 29 years, 'Mini World Cup' Champions Trophy 2025 starts today PAK vs NZ

कराची। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से होने जा रही है। आठ साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, जब पाकिस्तान भारत को हराकर चैंपियन बना था। गत विजेता पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में बुधवार को उद्घाटन मैच के साथ ही इसका आगाज हो जाएगा।

तमाम परेशानियों के बाद शुरू हुआ टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही इसको लेकर अनिश्चितता, नाटकीयता और पर्दे के पीछे की सरगर्मियां को देखा जा चुका है। ‘मिनी विश्व कप’ के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी और अपने क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय लिखने की कोशिश में होंगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी। पाकिस्तान में 1996 विश्व कप के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है। भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था।

वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर चल रही बहस
पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के आयोजन में कई परेशानियां आईं। वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर चल रही बहस के बीच इस टूर्नामेंट की अहमियत को स्थापित करना भी एक चुनौती थी। टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता और टेस्ट प्रारूप के लिए प्रतिबद्धता की जद्दोजहद में कहीं न कहीं इसके लिए जगह बनाना विकट था।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला
शायद ही किसी क्रिकेट आयोजन में इतना भू राजनीतिक तनाव, दो अहम प्रतिभागियों के दो प्रशासनिक बोर्ड (भारत और पाकिस्तान) की जिद और मेजबान स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर आशंकाएं देखने को मिली हों। इससे नब्बे के दशक की यादें ताजा हो गई जब उपमहाद्वीप में क्रिकेट का आयोजन आनन-फानन में की गई किसी पार्टी की तरह लगता था। एक बार जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान पहले मैच के टॉस के लिए उतरेंगे तो मैदान से बाहर की ये सारी बातें हाशिए पर चली जाएंगी।

36 कैमरों का प्रयोग चैंपियंस ट्रॉफी में किया जाएगा
आईसीसी ने कहा कि दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 36 कैमरों का इस्तेमाल होगा। घूमता हुआ कैमरा जमीनी स्तर के दृश्य दिखाएगा।

कमेंट्री पैनल में गावस्कर सहित 4 भारतीय
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ दिनेश कार्तिक और हर्षा भोगले टूर्नामेंट के लिए आईसीसी कमेंट्री पैनल में चार भारतीय विशेषज्ञ हैं।

आठों टीमों के बारे में जानें….

जीत के साथ विदा लेना चाहेंगे कोहली और रोहित
उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित और विराट कोहली का यह अंतिम वनडे टूर्नामेंट हो सकता है। उनका कॅरिअर आखिरी पड़ाव पर है और जीत के साथ विदा लेना चाहेंगे। वहीं, भारतीय टीम ने भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई वनडे खिताब नहीं जीता है।

पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में जीता था खिताब
पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। पहले मैच में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है। इस मैच में सरहद के आर-पार जज्बात उमड़ेंगे तो सोशल मीडिया भी किसी अखाड़े से कम नहीं दिखेगा। पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने उद्घाटन मैच से पहले कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी को चैंपियंस ट्रॉफी का आनंद लेना चाहिए क्योंकि लंबे समय के बाद हम पाकिस्तान में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं।

इंग्लैंड पर हावी बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म
इंग्लैंड के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों पर बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म हावी है। लेकिन बटलर, रूट और लियाम से एक आखिरी बार उसी चिर परिचित प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रंप कार्ड होंगे विलियम्सन
न्यूजीलैंड भी ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के संन्यास के बाद नए खिलाड़ियों के साथ उतरी है। केन विलियम्सन ट्रंपकार्ड हैं और उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड को पहला आईसीसी खिताब दिला सकेंगे।

अच्छी फॉर्म में दिख रही दक्षिण अफ्रीका की टीम
द. अफ्रीका ने 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीती थी। लेकिन हाल ही में कोई खिताब नहीं जीत पाई और इस कमी को पूरा करना चाहेगी। टीम अभी अच्छी फॉर्म में चल रही है।

ऑस्ट्रेलिया को खलेगी कमिंस की कमी
ऑस्ट्रेलिया प्रमुख तेज गेंदबाजों कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड के बिना आई है, लेकिन उसके पास जरूरतों पर खरे उतरने वाले बल्लेबाज हैं।

अफगानिस्तान के पास मैच विजेता
अफगानिस्तान की जीत को उलटफेर नहीं माना जाता है। राशिद खान, अजमतुल्लाह और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे मैच विनर उसके पास हैं।

उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेश
बांग्लादेश 2007 वनडे विश्वकप में उलटफेर कर चुका है और उसे दोहराना चाहेगा। यह टीम उलटफेर करने में माहिर है।