IPL 2025: गत विजेता केकेआर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी RCB, दो बार आमने-सामने होंगे धोनी और कोहली, देखें कार्यक्रम

IPL 2025: RCB will play its first match against defending champion KKR see full schedule know details

नई दिल्ली। अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए बेताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18वें संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से करेगी। यह मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा, जिसमें आरसीबी अपने नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में उतरेगी। वहीं, केकेआर को अपने कप्तान का एलान करना है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूरा कार्यक्रम

तारीखमुकाबलामैदान
22 मार्चvs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)कोलकाता
28 मार्चvs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)चेन्नई
2 अप्रैलvs गुजरात टाइटंस (GT)बेंगलुरु
7 अप्रैलvs मुंबई इंडियंस (MI)मुंबई
10 अप्रैलvs दिल्ली कैपिटल्स (DC)बेंगलुरु
13 अप्रैलvs राजस्थान रॉयल्स (RR)जयपुर
18 अप्रैलvs पंजाब किंग्स (PBKS)बेंगलुरु
20 अप्रैलvs पंजाब किंग्स (PBKS)मुल्लांपुर
24 अप्रैलvs राजस्थान रॉयल्स (RR)बेंगलुरु
27 अप्रैलvs दिल्ली कैपिटल्स (DC)दिल्ली
3 मईvs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)बेंगलुरु
9 मईvs लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)लखनऊ
13 मईvs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)बेंगलुरु
17 मईvs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)बेंगलुरु