
अहमदाबाद। भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया। इस जीत से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। हालांकि, सीरीज जीतने के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हंसी नहीं रोक सकेंगे। दरअसल, यह वीडियो अहमदाबाद में भारत के तीसरे वनडे जीतने के बाद का है। इस वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल की तिकड़ी ट्रॉफी उठाना भूल गई और वह उसे मैदान पर छोड़कर ही ड्रेसिंग रूम लौटते दिखे।
इस वीडियो में रोहित, राहुल और कोहली को ट्रॉफी को छोड़कर आगे निकलते देखा गया। फिर राहुल और रोहित को याद आया कि ट्रॉफी तो पीछे रखी है। फिर दोनों ने जाकर उसे उठाया। रोहित की टीम ने अहमदाबाद में तीसरे और अंतिम वनडे में 142 रन की जीत के साथ क्लीन स्वीप पूरा किया। फैंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किए। एक फैन ने वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ट्रॉफी ही भूल गए।
टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को पूरी तरह से धो दिया और तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि, कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘टीम में थोड़ी स्वतंत्रता है कि सभी खिलाड़ी मैदान पर जाकर अपनी इच्छानुसार खेल सकें। विश्व कप (2023) इसका सटीक उदाहरण था। हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं। कई बार यह फिट नहीं बैठेगा, लेकिन हम कोशिश करते रहना चाहते हैं।’
कप्तान रोहित टीम के सामूहिक प्रदर्शन से बहुत खुश थे और उनका मानना था कि सभी ने संतोषजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘सीरीज जिस तरह से आगे बढ़ी उससे बहुत खुशी हुई। हमें पता था कि हमारे सामने चुनौतियां आएंगी।’ रोहित ने कहा कि भारत 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर अपने खेल में और सुधार करेगा।’
उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम कुछ चीजों पर गौर कर रहे हैं और मैं यहां खड़े होकर उन पर स्पष्टीकरण देने नहीं जा रहा। यह हमारा काम है कि हम टीम के भीतर कुछ निरंतरता बनाए रखें और संवाद स्पष्ट है। निश्चित तौर पर चैंपियन टीम प्रत्येक मैच में बेहतर होना चाहती है और इसके बाद आगे बढ़ना चाहती है।’