अहमदाबाद। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन अटकलों को खारिज किया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि इस बल्लेबाज को शानदार प्रदर्शन के बावजूद वनडे टीम से बाहर रखा गया। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद गंभीर ने कहा कि श्रेयस हमेशा से ही रणनीति का हिस्सा रहे हैं और वह इस महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
श्रेयस ने इंग्लैंड के खिलाफ किया प्रभावित
अटकलों का बाजार उस वक्त गर्म हो गया था जब श्रेयस ने पहले वनडे मैच के बाद बताया था कि उन्हें टीम में तभी शामिल किया गया जब विराट कोहली घुटने में दर्द के कारण मैच से बाहर हो गए। इससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि अगले दो मैच में कोहली की वापसी पर उन्हें बाहर किया जा सकता है। हालांकि, श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच में खेले और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। नागपुर में 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 19 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद उन्होंने पलटवार करते हुए 36 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने अगले दो मैच में 44 और 78 रन बनाए।
गंभीर ने कहा, श्रेयस पूरी सीरीज में बाहर नहीं बैठने वाले थे। हम यशस्वी जायसवाल को पहले मैच में मौका देना चाहते थे क्योंकि हमें देखना था कि यशस्वी क्या कर रहे हैं। इसका कारण यह था कि यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अच्छी फॉर्म में थे। मुझे पता है कि आप किसी को एक पारी से नहीं आंक सकते, लेकिन हम हमेशा से जानते थे कि श्रेयस हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने जा रहे हैं। कभी-कभी जब आपके पास केवल तीन मैच होते हैं तो आप सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।
गंभीर बोले – हर्षित-अर्शदीप के पास बुमराह की कमी पूरा करने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी जो चोट के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा होगा। कोच गंभीर ने कहा कि हर्षित और अर्शदीप के पास बुमराह की कमी पूरा करने का मौका रहेगा। बुमराह की जगह लेने वाले हर्षित ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें मंगलवार रात चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया था।
गंभीर ने कहा, किसी का अवसर चूकना किसी और के लिए एक बड़ा अवसर हो सकता है। खेल में ऐसा ही होता है। उम्मीद है कि हर्षित, अर्शदीप और मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए काम करेंगे। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे संकेत दिए हैं। हर्षित ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अर्शदीप ने बुधवार को बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बेशक आपको जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की हमेशा कमी खलेगी। लेकिन फिर मोहम्मद शमी जैसे किसी खिलाड़ी का अपने अनुभव और गुणवत्ता के साथ वापस आना हमेशा अच्छा होता है।