![](https://sandhyasamikshak.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_8052.jpeg)
बालोद । बालोद के निजी स्कूल में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र ने स्कूल से लौट कर घर में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी तब लगी जब पिता के घर पहुंचने पर दरवाजा खटखटाया गया। जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की की ओर से देखने पर छात्र फंदे पर झूलता मिला।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना सोमवार शाम 6 बजे की है। नाबालिग छात्र के पिता ने बताया कि वह सुबह 8 बजे अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गया था। दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर अपनी मम्मी के साथ घर आया।
![घटना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/thumb/360x0/web2images/521/2025/02/12/2136600b-fa11-46b1-b787-2fa8516c84c2-1_1739337057.jpg)
घटना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।
इसके बाद वह खाना खाकर अपने रूम सोने चला गया। जब शाम को दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तब खिड़की से फंदे पर झूलता दिखाई दिया।
स्कूल प्रबंधन ने मुझे स्कूल बुलाया था, मैं जा नहीं पाया
नाबालिग छात्र के पिता ने आगे कहा कि सुबह 10 बजे स्कूल से फोन आया था। स्कूल प्रबंधन ने 12 बजे मुझे बुलाया था। लेकिन चुनाव ड्यूटी की वजह से जा नहीं पाया। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें जानकारी दी गई थी कि उनका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, ध्यान दीजिए। शायद बच्चे को सब्जेक्ट समझने में दिक्कत हो रही थी।
पिता ने कहा – स्कूल में क्या हुआ, न्यायिक जांच हो
छात्र के पिता ने बताया कि वह अपने बेटे को स्कूटी से स्कूल लेकर गए। स्कूल छोड़ने के दौरान उन्होंने अल्लाह हाफिज कहा, यही अंतिम मुलाकात थी। वह खुशी-खुशी स्कूल गया। उसकी मम्मी स्कूल से 3 बजे घर लाई। इसके बाद वह अपने रूम में सोने चला गया।
![छात्र के पिता ने पुलिस से न्यायिक जांच की मांग की है। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/thumb/360x0/web2images/521/2025/02/12/image-96_1739337081.jpg)
छात्र के पिता ने पुलिस से न्यायिक जांच की मांग की है।
‘ऐसा समय किसी पिता को देखना ना पड़े’
जब मैं 6 बजे घर आया तो पूछा कि बच्चा कहां है। तब सोने की जानकारी मिली। जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की की ओर से देखा। इसके बाद जिस हालात में वह हमें मिला। ऐसा समय किसी पिता को देखना ना पड़े।
स्कूल प्रबंधन लगातार बुला रहा था
मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस को बयान देते हुए न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि 8 वीं बोर्ड हो चुका था। इसके बाद बच्चे को लेकर स्कूल प्रबंधन के द्वारा मुझे लगातार बुलाया जा रहा था।
![घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/thumb/360x0/web2images/521/2025/02/12/437ac8dc-647c-42f4-9998-7c5a54fa867d1729844049685-_1739337363.jpg)
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले की जांच जारी- SDOP
SDOP देवांश सिंह राठौर ने कहा कि मर्ग कायम कर लिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।