ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में पांच बदलाव, चोटिल कमिंस की जगह यह स्टार संभालेगा कमान

Champions Trophy 2025 Five changes in Australia team, Steve Smith Captain, Australia Final Squad for CT 2025

सिडनी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी फाइनल टीम के एलान की आज आखिरी तारीख है। भारत ने मंगलवार को दो बदलाव कर अपनी निश्चित टीम की घोषणा की, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने फाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल चोट से ग्रस्त चल रही है। टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं और ऐसे में मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली को पांच बड़े बदलाव करने पड़े।

ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब टीम के तीन मुख्य तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। कमिंस और हेजलवुड चोटिल हैं, जबकि स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया और मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी में कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे।

ये पांच खिलाड़ी बाहर, इन्हें मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम से कमिंस, स्टार्क, हेजलवुड, स्टोइनिस और मार्श के रूप में पांच खिलाड़ी बाहर हुए और उनकी जगह शॉन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, जेक फ्रेचर मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर सांघा को मौका दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता बेली ने कहा, ‘कुछ असामयिक चोटों और मार्कस स्टोइनिस के संन्यास के बाद पिछले एक महीने में टीम में काफी बदलाव हुआ है। इसका सकारात्मक पहलू यह है कि हम उन खिलाड़ियों को बुलाने में सफल रहे हैं जिन्हें पिछले 12 महीने में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर सफलता मिली है। हमारे कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का मजबूत कोर चैंपियंस ट्रॉफी के इस चरण को जीतने के हमारे प्रयास में मजबूत आधार प्रदान करेगा।

जॉर्ज बेली ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास प्रतिद्वंद्वी टीम और परिस्थितियों के आधार पर टूर्नामेंट में प्लेइंग-11 को आकार देने के लिए कई विकल्प हैं।’ स्टार्क मौजूदा आस्ट्रेलियाई गर्मियों में भारत और श्रीलंका के खिलाफ सभी सात टेस्ट खेलने वाले ‘बिग थ्री’ तेज गेंदबाजी आक्रमण के एकमात्र सदस्य थे। बेली ने कहा कि वह स्टार्क के फैसले का सम्मान करते हैं और उनके हटने के कारणों को निजी रखा गया है।

इन तीन खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजी की कमान
उन्होंने कहा, ‘स्टार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका हटना बेशक चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान के लिए झटका है, लेकिन इससे किसी और को टूर्नामेंट में छाप छोड़ने का मौका मिलेगा।’ स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से कोलंबो में शुरू हो रही दो मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी अब स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस और बेन ड्वारशुइस जैसे गेंदबाज संभालेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में शामिल
एरॉन हार्डी ने सीमिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हैं, जबकि उभरते हुए लेग स्पिनर तनवीर संघा को एडम जैम्पा के बैकअप के तौर पर टीम में रखा गया है। आठ देशों की चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है।

दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी का यह नौवां संस्करण है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार इसकी विजेता रह चुकी है। कंगारुओं ने 2006 और 2009 में यह टूर्नामेंट जीता था। 2006 में उसने फाइनल में वेस्टइंडीज और 2009 में न्यूजीलैंड को हराया था। इस टीम को ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड से है। वहीं, 25 फरवरी को टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान से लाहौर में भिड़ेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा।