![](https://sandhyasamikshak.com/wp-content/uploads/2025/02/1000844240.jpg)
कोरबा। नगर पालिक निगम के चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होना है। अपना नया पार्षद और महापौर चुनने के लिए मतदाता मतदान कर रहे हैं। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर में लगभग 33% मतदान ही हुआ है। ऐसे में शहर की एक बुजुर्ग महिला ने 90 वर्ष की उम्र में अपने मतदान का प्रयोग कर शहर वासियों से अपील की है कि जब मैं मतदान कर सकती हूं तो आप क्यों नहीं ।
कोरबा के वरिष्ठ व्यवसायिक ,सुभाष चंद्र अग्रवाल एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल की माता श्री कमला देवी अग्रवाल ने 90 वर्ष की उम्र में अपने मतदान का उपयोग किया। साथ ही सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की है ।