इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ने के करीब पहुंचे रोहित, 50 रन बनाते ही यह उपलब्धि करेंगे हासिल

Rohit Sharma near Tendulkar tally to become second highest scorer for India as opener in international cricket

कटक। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भले ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचने के करीब हैं। अभी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर इस सूची में शीर्ष दो पर हैं, लेकिन रोहित और सचिन के बीच फासला महज 50 रनों का है। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है और रोहित की नजरें इस मैच में सीरीज जीतने के साथ ही बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन करने की होगी। 

सहवाग सूची में शीर्ष पर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन 346 मैचों में 15335 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, 37 साल के रोहित ने अबतक ओपनर के तौर पर 342 मैचों में 45.22 के औसत से 15285 रन बनाए हैं। इस सूची में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शीर्ष पर हैं, जिन्होंने ओपनर के तौर पर 321 मैचों में 41.90 के औसत से 15758 रन बनाए हैं। रोहित के पास अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान सचिन को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आने का मौका रहेगा। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित फिलहाल आठवें स्थान पर चल रहे हैं। सनथ जयसूर्या इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि इसके बाद क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, ग्रीम स्मिथ, देसमोंड हेन्स, सहवाग और तेंदुलकर का नंबर आता है। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन

बल्लेबाजरनमैच
सनथ जयसूर्या19298506
क्रिस गेल18867374
ग्रीम स्मिथ16950342
हेन्स16120354
वीरेंद्र सहवाग16119332
सचिन तेंदुलकर15335346
रोहित शर्मा15285342 

खराब फॉर्म में चल रहे हैं रोहित
रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। रोहित पहले वनडे में केवल दो रन बना पाए थे। मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 64 रन बनाने के बाद किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं लगाया है। रोहित की कोशिश होगी कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह फॉर्म लौटें। रोहित इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी प्रभावित नहीं कर सके थे। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया था, लेकिन वहां भी वह फ्लॉप ही रहे थे।