कोरबा। छ.ग. लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक दो पाली में किया गया है। इस हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर को नोडल और डिप्टी कलेक्टर श्री शशीकांत कुर्रे एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री एच.आर.मिरेन्द्र को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 7 उड़न दस्ता दल गठित किया गया है।
उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु जिले में 19 परीक्षा केंद्र क्रमशः सेंट फ्रांसिस इंग्लिस मीडियम स्कूल नकटीखार, निर्मला इंग्लिस हायर सेकेण्डरी स्कूल रिस्दी रोड कोरबा, शासकीय ई.वी.पोस्ट ग्रेजुएट कालेज रजगामार रोड कोरबा, न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल तहसील कार्यालय के पीछे रामपुर कोरबा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा, ब्लू बर्ड पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल प्लाट नंबर एक मेन रोड कोसाबाड़ी कोरबा, विद्युत गृह हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक एक कोरबा पूर्व, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीएसईबी ईस्ट कोरबा, कोरबा कंप्यूटर कालेज घंटाघर के पास बुधवारी रोड कोरबा, शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कालेज घंटाघर चौक कोरबा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल एनसीडीसी कोरबा, डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल सुभाष ब्लाक कोरबा, सेंट विनसेंट पल्लोटी स्कूल पोंड़ीबहार रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा, केरियर पब्लिक स्कूल अंबेडकर भवन के पीछे हेलीपेड के पास, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल साडा ट्रांसपोर्टनगर कोरबा, लायंस इंग्लिस हायर सेकेण्डरी स्कूल आदर्श विहार टीपी नगर कोरबा, डीडीएम पब्लिक स्कूल इंदिरा स्टेडियम के पीछे टीपी नगर कोरबा और कमला नेहरू कालेज रानी रोड कोरबा बनाये गये हैं। उक्त परीक्षा केंद्रों में कुल 6423 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा हेतु शासकीय ई.व्ही.पी.जी.कालेज रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
ब्रिफिंग 07 को
उक्त परीक्षा की ब्रिफिंग 7 फरवरी को शासकीय ईविपीजी कालेज कोरबा में अपरांह 12 बजे आयोजित की गई है। सर्व संबंधितों को ब्रिफिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।