जांजगीर-चांपा। जिले में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। शराब के नशे में आरोपी नंदू कश्यप (35) ने जलेश्वर कश्यप को गला दबाकर मार डाला और शव को ब्रिज के नीचे फेक दिया था।
घटना 14 जुलाई 2024 की है, अकलतरा पुलिस ने बोहापारा निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हत्या में आरोपी का साथी भी शामिल था जिसकी तलाश की जा रही है।
ये है पूरी घटना
पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी नंदू कश्यप की मुलाकात मृतक जलेश्वर कश्यप से अकलतरा की शराब भट्टी के पास हुई। दोनों ने एक अन्य साथी के साथ शराब पी। रात में तीनों मोटरसाइकिल से बोहापारा जा रहे थे।
रास्ते में NH-49 के पास रुककर फिर से शराब पीने लगे। इसी दौरान जलेश्वर ने गाली-गलौज शुरू कर दी और और शराब की मांग करने लगा। इससे गुस्साए नंदू और उसके साथी ने जलेश्वर का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया।
9 दिन बाद मिला था शव
घटना के 9 दिन बाद 23 जुलाई 2024 को NH-49 ओवरब्रिज के पिलर नंबर 1 के पास एक सड़ा हुआ शव मिला। पुलिस और FSL की टीम ने जांच की और DNA टेस्ट से मृतक की पहचान जलेश्वर कश्यप के रूप में की गई।
हत्या में शामिल दूसरे साथी की तलाश जारी
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। हत्या में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है।