रोहित-कोहली को मिला गांगुली का समर्थन, दोनों बल्लेबाजों के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फॉर्म में लौटने का जताया भरोसा

Sourav Ganguly backed senior India batters Rohit Sharma and Virat Kohli to return to form during CT 2025

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को यकीन है कि यह दोनों बल्लेबाज 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फॉर्म में लौटेंगे। भारत आईसीसी के इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। 

रणजी में वापसी पर फ्लॉप रहे थे कोहली-रोहित 
रोहित और कोहली ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन वहां भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। अब यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिरकत करेंगे। भारत की कोशिश चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल करने की होगी। गांगुली ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा, सीमित ओवरों के खेल में रोहित और कोहली बड़े खिलाड़ी हैं। हम उम्मीद करेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में पिच अच्छी हो, विशेषकर दुबई में। इन्होंने पिछले सीमित ओवर के विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। 

गांगुली ने कहा, कोहली और रोहित अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आगामी सीरीज में दोनों का प्रदर्शन बेहतर होगा। इन्होंने भले ही ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन यकीन है कि वे आगामी सीरीज में बेहतर करेंगे। 

सीमित ओवर टूर्नामेंट में अच्छा रहा है भारत का प्रदर्शन
भारत का 50 ओवर के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। भारतीय टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी और फिर उसने पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। भारत की नजरें 12 महीने के अंदर दो आईसीसी खिताब जीतने पर टिकी होंगी। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बताया। 

इन टीमों को बताया मजबूत
गांगुली ने कहा, भारत ने टी20 विश्व कप जीता, 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत प्रबल दावेदार होगा, लेकिन उसका विजेता बनना इस बात पर निर्भर करेगा कि वो अपनी रणनीति पर किस तरह अमल करती है। भारत की सीमित ओवर प्रारूप की टीम काफी अच्छी है। चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने वाली सभी टीमें मजबूत हैं। यह कहना फिलहाल कठिन होगा, लेकिन भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका मजबूत टीमें हैं।