सैफ पर हमले के बाद लिखी गई ‘पटकथा’ की पोल खुलनी शुरू! नवाब और बेगम के बयानों में फर्क

Saif Ali Khan Stabbing Case statement Difference in Kareena Kapoor Saif forensic investigation will be done

मुंबई । सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है। सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बयानों को लेकर फिर चर्चा होने लगी है। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। इसमें और उनकी पत्नी के बयान में अतंर आ रहा है। वहीं, आरोपी पर भी हुई कार्रवाई में एक नया मोड़ सामने आया है।

Saif Ali Khan Stabbing Case statement Difference in Kareena Kapoor Saif forensic investigation will be done

सैफ अली खान ने दिया ये बयान
सैफ अली खान ने हमले को लेकर बयान में बताया कि वे 11वीं मंजिल पर थे। 15-16 जनवरी की रात नैनी एलियामा फिलिप की आवाज आई जिसे सुनकर वे और उनकी पत्नी करीना कपूर खान जहांगीर के कमरे में गए, जबकि करीना ने कहा कि सिर्फ सैफ ही जहांगीर के कमरे में गए थे।

Saif Ali Khan Stabbing Case statement Difference in Kareena Kapoor Saif forensic investigation will be done

आरोपी की होगी फॉरेंसिक जांच
सैफ अली खान मामले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी। मुंबई की एक अदालत ने पुलिस से आरोपी की पहचान के लिए फोरेंसिक परीक्षण की मांग की, जिसे कोर्ट ने भी मंजूर कर लिया। 

Saif Ali Khan Stabbing Case statement Difference in Kareena Kapoor Saif forensic investigation will be done

आरोपी के पिता ने कही ये बात
वहीं, आरोपी के पिता ने कहा है कि उसके बेटे को फंसाया गया है। वह मदद के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय व भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेगा। उन्होंने कहा था कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स उनका बेटा नहीं है। पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को कुछ समानताओं के आधार पर गिरफ्तार किया गया और मामले में फंसाया गया।

Saif Ali Khan Stabbing Case statement Difference in Kareena Kapoor Saif forensic investigation will be done

29 जनवरी तक बढ़ी हिरासत
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को एक अदालत को बताया कि उसे पिछले सप्ताह सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार शख्स के चेहरे की पहचान करनी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह वही शख्स है, जो बांद्रा में अभिनेता की इमारत के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। पुलिस ने आरोपी शख्स शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया। शहजाद की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।