कोरबा: भाजपा संभागीय समिति ने पार्षद प्रत्याशियों की अंतिम सूची अनुमोदन के लिए भेजी, देखें पूरी सूची

कोरबा । भाजपा संभागीय समिति ने कोरबा नगर निगम के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची अनुमोदन के लिए भेज दी है। जिला भाजपा द्वारा 3 दिन तक नगर निगम कोरबा के विभिन्न वार्डों को लेकर काफी माथापच्ची के बाद पैनल बनाकर संभागीय समिति के समक्ष रखा गया था। बिलासपुर भाजपा कार्यालय में कोरबा नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है। संभागीय समिति द्वारा सीधे हस्तक्षेप करते हुए 8- 10 नामों में फेरबदल किया गया।

पता चला है कि जिले के भाजपा नेताओं से रायशुमारी के बाद सूची को अंतिम रूप देने जिले के नेताओं को चलता कर दिया गया और संभागीय समिति ने विचार विमर्श कर अंतिम सूची अनुमोदन के लिए भेजी।

देखें पूरी सूची:-

वार्ड क्रमांक .01युगल किशोर केवट

वार्ड क्रमांक 02.ईश्वर पटेल

वार्ड क्रमांक 3 विभा यादव

वार्ड क्रमांक 4 सत्येंद्र केसरवानी

वार्ड क्रमांक 5 भुनेश्वर प्रसाद देवांगन

वार्ड क्रमांक 6 नूतन सिंह ठाकुर

वार्ड क्रमांक 7 धन सिंह साहू

वार्ड क्रमांक 8 रूबी देवी सागर

वार्ड क्रमांक 9 राधा महंत

वार्ड क्रमांक 10 उपेंद्र सिंह पटेल

वार्ड क्रमांक 11 उर्मिला राठौर

वार्ड क्रमांक 12 सुलोचना यादव

वार्ड क्रमांक 13 सुषमा साहू

वार्ड क्रमांक 14 प्रभा राठौर

वार्ड क्रमांक 15 अनीता अग्रवाल

वार्ड क्रमांक 16 रामकुमार साहू

व्हाट क्रमांक 17 लक्ष्मण श्रीवास

वार्ड क्रमांक 18 नरेंद्र देवांगन

वार्ड क्रमांक 19 नीलिमा बरेट

वार्ड क्रमांक 20 चंद्रलोक सिंह

वार्ड क्रमांक 21 राकेश वर्मा

वार्ड क्रमांक 22 नारायण दास

वार्ड क्रमांक 23 गुलजार सिंह

वार्ड क्रमांक 25 पंकज देवांगन

वार्ड क्रमांक 25 हितानंद अग्रवाल

वार्ड क्रमांक 26 अजय विश्वकर्मा

वार्ड क्रमांक 27 वर्षा वैष्णव

वार्ड क्रमांक 28 उर्मिला राठौर

वार्ड क्रमांक 29 रामकृष्ण चौहान

वार्ड क्रमांक 30 धन कुमारी

वार्ड क्रमांक 31 अशोक चौलानी

वार्ड क्रमांक 32 चंद्रकला जायसवाल

वार्ड क्रमांक 33 हेमलाल टंडन

वार्ड क्रमांक 34 सुनीता चौहान

वार्ड क्रमांक 35 प्रताप सिंह कंवर

वार्ड क्रमांक 36 अजय गौड़

वार्ड क्रमांक 37 ममता यादव

वार्ड क्रमांक 38चेतन सिंह

वार्ड क्रमांक 39 अर्चना

वार्ड क्रमांक 40 रजत प्रताप खूंटे

वार्ड क्रमांक 41 मंगल राम

वार्ड क्रमांक 42 तरुण राठौर

वार्ड क्रमांक 43 केशव चंद्र

वार्ड क्रमांक 44 अवध राम

वार्ड क्रमांक 45 श्रीमद् सिंह

वार्ड क्रमांक 46 चंदा देवी

व्हाट क्रमांक 47 सीमा कंवर

वार्ड क्रमांक 48 राधाबाई

वार्ड क्रमांक 49 अंजना श्रीवास

वार्ड क्रमांक 50 कविता नारायण सिंह

वार्ड क्रमांक 51 फ़िरत राम साहू

व्हाट कमांड 52 सरोज

वार्ड क्रमांक 53 समत कुंवर

वार्ड कुमार 54 मुकुंद सिंह कंवर

वार्ड कुमार 55 किशन लाल केवट

वार्ड कुमार 56 बुधवार सिंह यादव

वार्ड क्रमांक 57 अजय चन्द्रा

वार्ड क्रमांक 58 सुखविंदर सिंह कौर

वार्ड क्रमांक 59 लोकेश साहू

वार्ड क्रमांक 60 कल्याणी यादव

वार्ड क्रमांक 61 भानुमति जायसवाल

वार्ड क्रमांक 65 राधा पटेल

वार्ड क्रमांक 63 बलविंदर जीत कौर

वार्ड क्रमांक 64 लखन सिंह

वार्ड क्रमांक 65 प्रेम साहू

वार्ड क्रमांक 66 विनीता कंवर

वार्ड क्रमांक 67 गिरजा बाई कंवर।

यह सूची अंतिम नहीं है । इसमें फेरबदल किया जा सकता है ।