सैफ पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा भी बरामद, बांद्रा के तालाब के पास मिला

Saif Ali Khan Stabbing Case: Cops Found third part of Knife Handle Used in attack on actor

मुंबई । सैफ अली खान पर उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चाकू से हुए जानलेवा हमले के मामले की पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस को अब इस घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा हिस्सा मिला है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने रेलवे स्टेशन जाते समय चाकू का हैंडल झील के पास फेंक दिया था। बुधवार को पुलिस ने चाकू का यह हैंडल बरामद किया है।

अब तक जुटाए कई सबूत
सैफ अली खान केस में पुलिस ने अब तक कई सबूत जुटाए हैं। मामले की जांच के दौरान आरोपी के फिंगरप्रिंट, आरोपी की टोपी, खून से सने कपड़े, एक मोबाइल फोन, ईयरफोन, चाकू के दो हिस्से जुटाए हैं। अब पुलिस को चाकू का तीसरा हिस्सा भी मिल गया है।

हाथापाई के दौरान टूटा चाकू
बांद्रा पुलिस को चाकू का तीसरा हिस्सा ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग से लगभग 1.4 किलोमीटर दूर बांद्रा तालाब के पास स्वामी विवेकानंद रोड पर मिला। घटना के बाद आरोपी ने बांद्रा रेलवे स्टेशन जाते समय चाकू का हैंडल झील के पास फेंक दिया था। पुलिस ने बुधवार को यह टुकड़ा जब्त कर लिया। घटना में इस्तेमाल चाकू हाथापाई के दौरान टूट गया था। एक हिस्सा अभिनेता की रीढ़ की हड्डी में धंस गया, दूसरा हिस्सा उनके घर से पुलिस को मिला। तीसरा हिस्सा अब तक गायब था, जो कल बुधवार 22 जनवरी को मिला।

सीसीटीवी फुटेज में पता चली ये बात
सीसीटीवी फुटेज में पहले ही आरोपी को घटना को अंजाम देने के बाद 16 जनवरी की सुबह करीब साढ़े सात बजे बांद्रा स्टेशन की ओर जाते हुए देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जांच के तहत पुलिस क्राइम सीन को रिक्रिएट कर सकती है। सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सवेरे हमला हुआ। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए, जहां उनकी कई घंटे सर्जरी चली। करीब पांच दिन बाद सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली और वे घर लौट चुके हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।