मणिपुर में टूटा जेडीयू और भाजपा का नाता, नीतीश की पार्टी ने वापस लिया समर्थन

JDU and BJP broke ties in Manipur, Nitish's party withdraw support from CM Biren Singh government

इंफाल। हिंसाग्रस्त मणिपुर में भाजपा और जेडीयू का नाता टूट गया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू की राज्य इकाई ने भाजपा नेतृत्व वाली सीएम एन बीरेन सिंह की सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। जेडीयू की राज्य इकाई ने बताया कि उसने अपने फैसले की जानकारी राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को दे दी है। यहां अब जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर विपक्ष में बैठेंगे।