सैफ को लहूलुहान हालत में छोड़ बहन के घर भागीं करीना, पुलिस को दिए बयान में खुलासा

Saif Ali Khan case Kareena Kapoor went to her sister karishma kapoor house statement given to police

मुंबई। सैफ अली खान पर उन्हीं के घर पर हुए हमले के मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में करीना कपूर के घर पर होने और अपनी बहन के घर जाने को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं।

Saif Ali Khan case Kareena Kapoor went to her sister karishma kapoor house statement given to police

ऐसे हुआ सैफ पर हमला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीना कपूर खान ने बताया कि आरोपी उनके छोटे बेटे जहांगीर को मारने के लिए आगे बढ़ रहा था, उसे बचाने सैफ बीच में आए। आत्मरक्षा के लिए तलवार लाने के लिए मुड़े तभी आरोपी ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। इसी घटना में सैफ घायल हो गए। 

Saif Ali Khan case Kareena Kapoor went to her sister karishma kapoor house statement given to police

करीना ने बताई सारी कहानी
करीना के मुताबिक आरोपी ने घर की कोई चीज नहीं चुराई है लेकिन वह बहुत गुस्से में था। खबरों के मुताबिक सैफ के साथ अस्पताल में करीना भी गईं, वे इस घटना को देख घबरा गई थीं, इसके बाद वे अपनी बहन के घर चली गई थीं। हालांकि, करीना ने अपने बयान में कहा कि इस घटना के बाद वह बहुत डर गई थीं, इस घटना के बाद करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर खार ले गई थीं। हालांकि, इसके बाद करीना को सुबह बिल्डिंग के नीचे हाउस हेल्पर्स से बात करते देखा गया था।

Saif Ali Khan case Kareena Kapoor went to her sister karishma kapoor house statement given to police

गर्दन और बांह पर लगे घाव
करीना कपूर खान ने बताया कि सैफ अली खान की गर्दन और बांह पर भी गहरे जख्म हुए। आरोपी ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू घोंप दिया। डॉक्टर्स ने भी इसी हालत को लेकर अपने बयान में कई बातें कही हैं।

Saif Ali Khan case Kareena Kapoor went to her sister karishma kapoor house statement given to police

अब कैसी है सैफ की हालत
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके डॉक्टरों ने बताया कि सुधार के संकेत मिलने के बाद उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया है। हालांकि, अब खुलासा हुआ है कि होश में आने के बाद खान ने अपने डॉक्टरों से दो सवाल पूछे। आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान ने पूछा कि क्या वे शूटिंग फिर से शुरू कर पाएंगे और जिम जा पाएंगे।