मुंबई। सैफ अली खान पर उन्हीं के घर पर हुए हमले के मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में करीना कपूर के घर पर होने और अपनी बहन के घर जाने को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं।
ऐसे हुआ सैफ पर हमला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीना कपूर खान ने बताया कि आरोपी उनके छोटे बेटे जहांगीर को मारने के लिए आगे बढ़ रहा था, उसे बचाने सैफ बीच में आए। आत्मरक्षा के लिए तलवार लाने के लिए मुड़े तभी आरोपी ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। इसी घटना में सैफ घायल हो गए।
करीना ने बताई सारी कहानी
करीना के मुताबिक आरोपी ने घर की कोई चीज नहीं चुराई है लेकिन वह बहुत गुस्से में था। खबरों के मुताबिक सैफ के साथ अस्पताल में करीना भी गईं, वे इस घटना को देख घबरा गई थीं, इसके बाद वे अपनी बहन के घर चली गई थीं। हालांकि, करीना ने अपने बयान में कहा कि इस घटना के बाद वह बहुत डर गई थीं, इस घटना के बाद करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर खार ले गई थीं। हालांकि, इसके बाद करीना को सुबह बिल्डिंग के नीचे हाउस हेल्पर्स से बात करते देखा गया था।
गर्दन और बांह पर लगे घाव
करीना कपूर खान ने बताया कि सैफ अली खान की गर्दन और बांह पर भी गहरे जख्म हुए। आरोपी ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू घोंप दिया। डॉक्टर्स ने भी इसी हालत को लेकर अपने बयान में कई बातें कही हैं।
अब कैसी है सैफ की हालत
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके डॉक्टरों ने बताया कि सुधार के संकेत मिलने के बाद उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया है। हालांकि, अब खुलासा हुआ है कि होश में आने के बाद खान ने अपने डॉक्टरों से दो सवाल पूछे। आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान ने पूछा कि क्या वे शूटिंग फिर से शुरू कर पाएंगे और जिम जा पाएंगे।