छत्तीसगढ़: सैफ के संदिग्ध हमलावर से कई घंटे हुई पूछताछ, जा रहा था रिश्तेदार के घर जांजगीर-चांपा; रिमांड पर लेगी मुंबई पुलिस

सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में संदेही से पूछताछ की गई। - Dainik Bhaskar

दुर्ग। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। शनिवार देर रात मुंबई पुलिस दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंची, जहां कई घंटे तक आकाश कन्नौजिया से पूछताछ की गई। पुलिस आज ट्रांजिट रिमांड पर उसे मुंबई ले जा सकती है।

दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध की फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से भाग गया है। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने ट्रेन की हर बोगी की जांच की।

आरपीएफ ने जनरल बोगी में बैठे युवक आकाश कैलाश कन्नौजिया से फोटो की मिलान कर उसे हिरासत में लिया। आकाश कैलाश कन्नौजिया ने पुलिस को बताया कि, वो मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है। जांजगीर चांपा में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था।

दुर्ग आरपीएफ ने मुंबई पुलिस को फोटो भेजकर कन्फर्म किया। इसके बाद आरपीएफ ने संदेही को आरपीएफ पोस्ट के अंदर बैठाए रखा। संदेही के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस से पीएसआई प्रदीप फूंदे और पीसी योगेश नरवड़े​​​​​​ फ्लाइट से रात 8 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

रायपुर एयरपोर्ट से कैब बुक कर दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और संदेही से कई घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद रात लगभग 12 बजे दोनों अधिकारियों ने खाना खाया, फिर आरपीएफ पोस्ट जाकर दोबारा पूछताछ की।

पीएसआई प्रदीप फूंदे ने बताया कि, वो संदेही को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जाएंगे। वहां जांच की जाएगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि वो आरोपी है या नहीं।

मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर रात करीब 2.30 बजे हुई। हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। हमले में चाकू का टुकड़ा पीठ पर भी फंसा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।