शव को जिला मेडिकल कॉलेज के शव कक्ष में रखवा दिया गया है
कोरबा। एक अज्ञात युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मालगाड़ी से कटकर युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए थे। घटना बरपाली और मड़वारानी रेलवे स्टेशन के बीच की है।
मालगाड़ी के चालक के अनुसार, रात करीब 12 बजे एक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा था। चालक ने हॉर्न बजाकर उसे सावधान करने की कोशिश की, लेकिन युवक ने अचानक चलती मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। चालक ने तुरंत आरपीएफ पुलिस को सूचना दी।
उरगा थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शरीर के कई टुकड़े हो गए थे। युवक शर्ट और पैंट पहने हुए था, लेकिन उसकी जेब से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला। पुलिस ने शव को जिला मेडिकल कॉलेज के शव कक्ष में रखवा दिया है।
पुलिस आसपास के गांवों में मुनादी करवा रही है और मृतक की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी राजेंद्र मरकाम के नेतृत्व में टीम लगातार जांच में जुटी है। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।