कोरबा: नवविवाहिता ने जहर पीकर दी जान; डेढ़ साल पहले हुई थी लव मैरिज

कोरबा। जिले में एक नवविवाहिता ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुराल वाले उसे छोटी जाति की होने की बात कहकर ताना मारते थे। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है।

मृतका के पिता नारायण भारद्वाज के मुताबिक, काजल (21) और कमलेश महंत (24) नरईबोध गांव के रहने वाले थे। डेढ़ साल पहले दोनों ने इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे।

कोरबा में एक नवविवाहिता ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। - Dainik Bhaskar

कीटनाशक पीकर दी जान

इसी बीच शुक्रवार शाम को विवाद के बाद उसने कीटनाशक पी लिया। काजल की हालत बिगड़ने पर ससुराल वाले उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

काजल भारद्वाज ने कमलेश महंत के साथ इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। - Dainik Bhaskar

काजल भारद्वाज ने कमलेश महंत के साथ इंटरकास्ट लव मैरिज की थी।

पुलिस के मुताबिक, काजल के पिता ने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी के साथ हमेशा मारपीट करते रहने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, निजी कंपनी में काम करने वाले कमलेश महंत ने इन आरोपों को नकारा है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की है और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।