छत्तीसगढ़: शराब दुकान का ताला तोड़कर महंगी शराब की 144 बोतलों की चोरी, चार नाबालिगों समेत 6 गिरफ्तार; शोरूम से चुराई दो बाइक भी जब्त

शौक पूरे करने महंगी शराब की बोतलें चुराई, सोल्ड बाइक से पहुंचे थे, 6 आरोपी अरेस्ट|रायपुर,Raipur - Dainik Bhaskar

रायपुर। चार नाबालिगों समेत आधा दर्जन चोरों ने शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी की है। उन्होंने अपने महंगे शराब पीने के शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी जब्त की है। जिसे चोरों ने शोरूम से चुराया था। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जितेश कुमार बांधे निवासी खरोरा जिला रायपुर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह व्यास तालाब बिरगांव के विदेशी शराब दुकान में चीफ सेलर के पद पर है। 14 जनवरी को दुकान बंद करके वह घर चला गया। अगले दिन सुबह दुकान के गार्ड ने उन्हें सूचना दी कि दुकान में चोरों ने शटर को उखाड़ कर चोरी कर ली है। अलग-अलग ब्रांड की 144 बोतल शराब चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई।

सोल्ड बाइक में पहुंचे थे चोरी करने 

इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने में जुट गईं। पुलिस ने आरोपी राजा देवार, विकास देवार को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर ट्रांसपोर्ट नगर विदेशी शराब दुकान में 4 नाबालिगों के साथ मिलकर शराब चोरी करना कुबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की है। इस बाइक को इन्होंने भिलाई के शोरूम से चुराया था।