नई दिल्ली । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टा हैंडल के जरिए दी। उन्होंने कहा- तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है और हमेशा मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहेगी।
वरुण आरोन – फोटो : varunaaron77-इंस्टाग्राम
पिछले साल कहा था लाल गेंद प्रारूप को अलविदा
35 वर्षीय आरोन ने 2023/24 के घरेलू क्रिकेट सत्र के अंत में लाल गेंद प्रारूप से संन्यास का एलान कर दिया था। अब उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट को भी अलविदा कहने का फैसला लिया है। वरुण ने अपने भावुक पोस्ट में कहा- पिछले 20 वर्षों से, मैं तेज गेंदबाजी के रोमांच में जीता, सांस लेता और पनपता रहा हूं। आज, अपार कृतज्ञता के साथ, मैं आधिकारिक तौर पर प्रतिनिधि क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। यह यात्रा ईश्वर, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों के बिना संभव नहीं होती।
वरुण आरोन – फोटो : varunaaron77-इंस्टाग्राम
वरुण आरोन का करियर
वरुण ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और भारत के लिए खेले कुल नौ टेस्ट मैचों में 18 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनोमी 4.78 की रही। वहीं, टेस्ट में डेब्यू से ठीक एक महीने पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में खेलने का मौका मिला। वरुण ने नौ वनडे मैचों में 11 विकेट लिए। इसके अलावा वरुण आईपीएल का भी हिस्सा रहे और उन्होंने 52 आईपीएल मैचों में कुल 44 विकेट झटके। वरुण ने अपना अंतिम टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2015 में खेला था, जबकि वनडे में भारत के लिए आखिरी बार वह श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में खेले थे। वहीं, वरुण ने आईपीएल में अपना अंतिम मैच अप्रैल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था।