मुंबई । रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ‘ये जवानी है दीवानी’ की री-रिलीज को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। वहीं, अब ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ भी सिनेमाघरों में दोबारा धमाल मचाने के लिए तैयार है।
ये जवानी है दीवानी को फिर से रिलीज करने पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब सुपरस्टार ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ अभिनेता के जन्मदिन पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है। पीवीआर आईनॉक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर की घोषणा की। फिल्म को रिलीज करने के लिए दो महत्वपूर्ण अवसर है, पहला ऋतिक रोशन का जन्मदिन है और दूसरा यह कि इस फिल्म की रिलीज को 25 साल पूरे होने वाले हैं।
इस दिन फिर धमाल मचाएगी फिल्म
फिल्म को सुपरस्टार ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा, जो फिल्म की 25वीं वर्षगांठ से चार दिन पहले है। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित ‘कहो ना प्यार है’ 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से ऋतिक ने रातों-रात लोकप्रियता और स्टारडम हासिल कर लिया।
फिल्म के गाने और कलाकार
फिल्म के गाने भी जनता के बीच बहुत लोकप्रिय थे। ‘कहो ना प्यार है’ और ‘ना तुम जानो ना हम’ गाने बड़ी हिट रहे। फिल्म में अनुपम खेर, फरीदा जलाल, सतीश शाह, मोहनीश बहल, दलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी और व्रजेश हिरजी सहित कई स्टार कलाकार शामिल थे। अब यह ऋतिक के जन्मदिन के दिन फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
ऋतिक रोशन – फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan
ऋतिक रोशन ने साझा किया उत्साह
अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त करते हुए अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, ‘यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि ‘कहो ना प्यार है’ को 25 साल बीत चुके हैं। यह मील का पत्थर विनम्र और प्रेरक दोनों है। पिछले ढाई दशकों से हर दिन एक अभिनेता होने के अपने सपने को जीने का अवसर मिलना वास्तव में एक आशीर्वाद है। ‘कहो ना प्यार है’मेरी पहली फिल्म थी और यह हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगी।’
ऋतिक रोशन- राकेश रोशन – फोटो : इंस्टाग्राम
राकेश रोशन ने जताई खुशी
फिल्म के निर्देशक और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने कहा, ‘एक निर्माता, निर्देशक और पिता के तौर पर मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण अवसर है कि ‘कहो ना प्यार है’ का 25 साल बाद जश्न मनाया जा रहा है। फिल्म को फिर से देखने से बहुत सारी यादें ताजा हो जाती हैं और पीछे मुड़कर देखता हूं तो मैं सिनेमा देखने वाले दर्शकों का आभारी हूं कि उन्होंने मेरी फिल्म और ऋतिक को इतना प्यार दिया। एक फिल्म निर्माता के तौर पर ‘कहो ना प्यार है’ के गानों को आज भी कार्यक्रमों और पार्टियों में बजते हुए सुनना बहुत ही सुखद है। मैं ऋतिक के जन्मदिन के साथ फिल्म को फिर से रिलीज होते हुए देखकर बहुत खुश हूं।