IND vs AUS: कमिंस का स्निको मीटर विवाद पर आया बयान, यशस्वी के आउट को जायज ठहराया, बोले – बल्ले से लगी थी गेंद

नईदिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में उस वक्त विवाद हुआ जब थर्ड अंपायर ने भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कथित तौर पर गलत आउट दिया। इसे लेकर पूरे दिन चर्चा का बाजार गर्म रहा और कई विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया। अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है और यशस्वी के आउट को जायज ठहराया है।

दरअसल, भारतीय पारी के 71वें ओवर में पैट कमिंस की लेग साइड पर शॉर्ट पिच गेंद को यशस्वी ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की। वह चूके और गेंद विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई। मैदानी अंपायर ने यशस्वी को आउट नहीं दिया जिसके बाद कमिंस ने डीआरएस लेने का फैसला किया। रिप्ले में स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि गेंद यशस्वी के बल्ले का किनारा लेकर गई है या नहीं। इसके बाद स्निको मीटर से जांचा गया, लेकिन स्निको मीटर में कोई हरकत नहीं दिखी। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया और यशस्वी को आउट करार दिया। इससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए और कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी सवाल खड़े किए।

कमिंस बोले – तकनीक पर पूरा भरोसा जताना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 184 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। कमिंस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अल्ट्रा एज तकनीक पर पूरा भरोसा करना मुश्किल है। वह इस बात पर सहमत थे कि उनकी गेंद यशस्वी के बल्ले को छूकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास पहुंची थी। कमिंस ने कहा, यह साफ लग रहा था कि यशस्वी ने गेंद को हिट किया है। हमने आवाज सुनी और गेंद की दिशा में बदलाव भी देखा। इसलिए यह पूरी तरह से स्पष्ट था कि उसने गेंद को हिट किया। हमने जैसे ही रिव्यू लिया आप देख सकते हैं कि उसने अपना सर झुका दिया था। यह इसकी स्वीकृति थी कि उसने गेंद को हिट किया है। आप स्क्रीन पर भी देख सकते थे कि उसने गेंद को हिट किया है।

कमिंस ने हालांकि स्पाइक का पता लगाने में अल्ट्रा एज के लिए इस्तेमाल की जा रही तकनीक की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि किसी को अल्ट्रा एज पर पूरा भरोसा है और वास्तव में बहुत कुछ नहीं दिखा, लेकिन सौभाग्य से यह दिखाने के लिए पर्याप्त अन्य सबूत हैं कि यह स्पष्ट रूप से सामने आ गया है।