विराट कोहली और महिला पत्रकार की बहस – फोटो : Twitter
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज हो और उसमें कोई विवाद न हो, ऐसा संभव ही नहीं है। मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच विवाद में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय गेंदबाज को खूब खरी खोटी सुनाई थी। हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर्स ने अपने खिलाड़ी का पक्ष लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के दावों को झूठा साबित किया था। अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को निशाने पर लिया है। यह वही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है, जो सीरीज के शुरू होने पर और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर उनकी तारीफ में काफी कुछ लिख रहा था। अब मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट की एक महिला पत्रकार से बहस के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है। उन्होंने विराट कोहली के लिए ‘बुली’ शब्द का इस्तेमाल किया है। आइए पूरा मामला जानते हैं…
विराट कोहली और महिला पत्रकार की बहस – फोटो : Twitter
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के समापन के बाद भारतीय टीम 19 दिसंबर को मेलबर्न पहुंची थी। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार कोहली की इजाजत के बिना उनके बच्चों की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे थे। कोहली अपने निजी जीवन को सुर्खियों से दूर रखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि वह कई बार पत्रकारों को बच्चों वामिका और अकाय से दूर रहने के लिए कह चुके हैं। ऐसे में कथित तौर पर विराट ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मीडिया द्वारा कैप्चर किए जाने से खुश नहीं थे। हवाई अड्डे पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को उन्हें और उनके बच्चों को कैमरे में कैद करते देख कोहली गुस्सा हो गए थे। वह इस तथ्य पर एक महिला टीवी रिपोर्टर के साथ तनावपूर्ण बातचीत में शामिल दिखे।
उन्होंने कहा कि उनकी गोपनीयता का सम्मान नहीं किया जा रहा था। वीडियो में विराट कोहली को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मेरे बच्चों के साथ मुझे कुछ गोपनीयता चाहिए होती है। आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं कर सकते।’ कोहली ने फिर उस पत्रकार से उनके बच्चों की तस्वीरों को डिलीट करने कहा था। हालांकि, यह आश्वासन मिलने पर कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कुछ रिकॉर्ड नहीं किया है, वह पत्रकारों से हाथ मिलाकर आगे बढ़ते दिखे थे। अब मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुए मामले पर ऑस्ट्रेलियाई ‘नाइन स्पोर्ट्स’ के पत्रकार कोहली पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कोहली को ‘बुली’ (धमकाने वाला) कहा और उन पर महिला पत्रकार को गाली देने का भी आरोप लगाया है। वह महिला पत्रकार भी नाइन स्पोर्ट्स की ही रिपोर्टर हैं।
विराट कोहली और महिला पत्रकार की बहस – फोटो : Twitter
नाइन स्पोर्ट्स के पत्रकार का आपत्तिजनक बयान
डेली मेल ने नाइन स्पोर्ट्स के पत्रकार जोंस के हवाले से बताया, ‘नैट योआनिडिस एक कैमरामैन के साथ वहां थीं, एक चैनल सेवन रिपोर्टर अपने कैमरामैन के साथ वहां था और वे वही कर रहे थे जो हम दैनिक आधार पर अनिवार्य रूप से करते हैं। हम एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेने की कोशिश कर रहे थे। हम हमेशा ऐसा ही करते हैं, चाहे वह राजनेता हों, या खेल से हों या जो भी हों। हालांकि, विराट इससे नाराज हो गए। उन्हें इस बात पर गुस्सा आया कि कैमरे का ध्यान उन पर था।’
जोंस ने कहा, ‘ठीक है, आप एक बल्लेबाजी सुपरस्टार हैं, आप क्रिकेट की दुनिया में एक वैश्विक सुपरस्टार हैं और आपको इस बात पर गुस्सा आया कि कैमरे का ध्यान आप पर था? जब मैंने फुटेज देखा तो मैं तब हैरान रह गया जब वह वहां मौजूद तीन और लोगों, जिनमें दो कैमरामैन और चैनल 7 के रिपोर्टर थे, उनकी ओर मुड़े और कहा कि आप लोग ठीक हो। सच्ची? विराट बड़े कठोर इंसान हैं। वह एक महिला पत्रकार नैट के सामने, जो कि पांच फुट एक इंच लंबी हैं, आपने उनको गाली दी। आप (विराट) कुछ नहीं, बल्कि एक धमकी देने वाले शख्स हैं।’
रवींद्र जडेजा – फोटो : BCCI (screengrab)
सिराज और जडेजा पर भी साध चुके हैं निशाना
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा यह पहली हरकत नहीं है। इससे पहले वह इसी सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल, सिराज और रवींद्र जडेजा को भी निशाने पर ले चुके हैं। यशस्वी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मिचेल स्टार्क के साथ आमना-सामना को लेकर निशाना साधा था। वहीं, जडेजा द्वारा शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंग्रेजी में नहीं बोलने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नाराज हो गई थी। उन्होंने जडेजा पर कई झूठे आरोप लगाए थे। इससे पहले 2020/21 में भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ऐसी ही हरकतें रही थीं। तब ऑस्ट्रेलियाई फैंस द्वारा सिराज के लिए ‘कीड़ा’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने का उन्होंने बचाव किया था। इतना ही नहीं भारत के क्वारंटीन को लेकर भी उन्होंने काफी बवाल मचाया था।