दुबई में होंगे भारत के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आईसीसी ने की अलग व्यवस्था, जानिए

Dubai has been locked in as the neutral venue to host Indias matches in the Champions Trophy know details

नई दिल्ली । अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पहले ही इस टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन की जानकारी दे चुका है। इस बीच रविवार को पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि  भारत अपने सभी मुकाबला दुबई में खेलेगा। वहीं, अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब होती है तो भी वह अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही खेलेगी।

दुबई को मिली भारत के मैचों की मेजबानी
पीटीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया कि शनिवार रात पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और उनके यूएई समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक के बाद दुबई को तटस्थ स्थल के रूप में चुना गया है।