छत्तीसगढ़: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत; सात घायल

road accident news truck hite SUV many people dead and many injured in Balod of Chhattisgarh

बालोद। जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बालोद के डोंडी थाना इलाके के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरहापावड़ के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। 

घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह हुई।