ब्रिसबेन। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्विंग की कमी की शिकायत करते नजर आए। दोनों टीमों के बीच गाबा टेस्ट के शुरुआती दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही संभव हो सका क्योंकि बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्द समाप्त कर दिया गया। हालांकि, गाबा की पिच से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी जिससे बुमराह परेशान नजर आए।
मैच के दौरान पांचवें ओवर में बुमराह गेंद स्विंग कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें समझ आ गया कि पिच से अधिक मदद नहीं मिल रही है। बुमराह स्टंप माइक पर कहते दिखाई दिए, ‘कहीं भी कर लो, नहीं हो रहा स्विंग।’ ओवरकास्टर कंडीशंस के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित के फैसले से हालांकि, कुछ प्रशंसक खुश नहीं दिखे और उन्होंने कप्तान को ट्रोल किया।
तीसरा मैच ओवरकास्ट कंडीशन के बीच शुरू हुआ था जो भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह को रास नहीं आया। मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज लय हासिल करने के लिए जूझते दिखे और विकेट हासिल नहीं कर सके। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए।
बारिश के कारण बाधित हुआ पहले दिन का खेल
लगातार बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया। मैच के शुरुआती दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही हो सका। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर नाबाद हैं। शुरुआती दिन पहले सत्र में फिर भी कुछ खेल संभव हुआ, लेकिन लंच ब्रेक से पहले ही बारिश दोबारा शुरू हुई और मैच को रोकना पड़ा। दूसरे सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया था, लेकिन इसके बाद भी स्थिति नहीं बदली और अंपायर ने स्टंप का फैसला किया। पहले दिन बारिश के खलल के कारण अब दूसरे दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे और मैच तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा। यानी दूसरे दिन का मुकाबला भारतीय समयानुसार, सुबह 5:20 बजे शुरू होगा।