बीजापुर । बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों ने एक पूर्व सरपंच को अगवा कर लिया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी पूर्व सरपंच के घर वापस न आने के बाद अब परिजनों ने मीडिया व सोशल मीडिया के जरिये रिहाई की गुहार लगाई है। पूर्व सरपंच की बेटी ने सोशल मीडिया में अपने पिता की सकुशल रिहाई की मार्मिक गुहार लगाई है।
मामला बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के आदवाड़ा से बिरियाभूमि के बीच का है। बीते दिनों बिरियाभूमि के पूर्व सरपंच सुकलु फरसा अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक काम से आश्रित गांव आदवाड़ा गये हुए थे। वहां से वापसी के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और उनको अपने साथ ले जाने लगे।
जब पूर्व सरपंच की पत्नी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने थोड़ी देर बाद वापस आने की बात कहते हुए उन्हें जाने को कहा और पूर्व सरपंच को अपने साथ ले गए। अब पूर्व सरपंच के कई घंटे बाद भी घर वापस घर न लौटने पर परिजनों ने मीडिया, सोशल मीडिया के जरिये उनकी सकुशल रिहाई की गुहार लगाई है।
पूर्व सरपंच की नाबालिग बेटी यामिनी फरसा ने सोशल मीडिया के जरिये अपने पिता को निर्दोष बताते हुए उन्हें रिहा करने की मार्मिक गुहार लगाई है।