कोरबा । कोरबा में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रामू गैरेज के सामने एक युवक की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी विकास काटे को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक खेमलाल बनजारे और आरोपी विकास के बीच पुरानी रंजिश थी।
जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच 19 नवंबर को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र अंतर्गत रामू गैरेज के सामने नाली के पास कबाड़ बीनने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान कमोड सीट का इस्तेमाल कर खेमलाल को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना के बाद सीएसईबी थाने की पुलिस ने खेमलाल को जिला अस्पताल में भर्ती किया था। 28 नवंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने की काफी कोशिश की गई है। सीएसईबी चौकी पुलिस के साथ-साथ डाक स्क्वाड , फॉरेंसिक टीम और साइबर सेल ने साथ मिलकर काम किया।