पर्थ। आज 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पांच के स्कोर पर तीसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। पांचों रन एक्स्ट्राज के रूप में आए थे। यशस्वी खाता भी नहीं खोल सके।
भारत को 14 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। देवदत्त पडिक्कल भी खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें हेजलवुड ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। इससे पहले स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा था।
भारत को 32 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। विराट कोहली 12 गेंद में पांच रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। भारतीय टीम ने करीब एक घंटे के अंदर तीन बहुमूल्य विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके थे। अब दिग्गज विराट भी आउट हो गए। फिलहाल केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। लंच में अभी एक घंटे का खेल बाकी है।