मुंबई। महाराष्ट्र के मतदाता विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं, जो राज्य के सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के भविष्य को आकार देगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। वहीं, अक्षय कुमार चुनाव के दौरान बाहर निकलकर वोट डालने वाले पहले सेलिब्रिटीज में से एक रहे। वोट देने के बाद अभिनेता ने अपनी इंक लगी उंगली को फ्लॉन्ट किया। साथ ही पैप्स को गुड मॉर्निंग विश करते नजर आए। इसके अलावा जाने माने फिल्म निर्देशक कबीर खान ने भी अपने मत का उपयोग किया है।
अक्षय कुमार ने डाला वोट
अभिनेता अक्षय कुमार जब मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्होंने बेज रंग की पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहन रखी थी। मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह पहुंचे अभिनेता को पनी लग्जरी कार से बाहर निकलते और आत्मविश्वास से बूथ की ओर जाते देखा गया। अक्षय ने पैप्स को गुड मॉर्निंग भी विश किया।
अब आधिकारिक तौर पर भारतीय नागरिक हैं अक्षय
बॉलीवुड के प्रमुख सितारों में से एक अक्षय कुमार अब आधिकारिक तौर पर भारतीय नागरिक हैं। इस सप्ताह एक समिट के दौरान उन्होंने पिछले साल अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने और अपने भारतीय पासपोर्ट को वापस हासिल करने के बारे में खुलकर बात की। अपनी देशभक्त छवि के लिए जाने जाने वाले अक्षय ने स्पष्ट किया कि यह एक व्यक्तिगत और योजनाबद्ध कदम था।
नागरिकता पर कही ये बात
कनाडा की नागरिकता होने के बावजूद अक्षय हमेशा भारत से गहराई से जुड़ाव महसूस करते थे। अभिनेता ने एक इंटरव्यू में साझा किया, ‘मैं मन से, दिल से और आत्मा से एक भारतीय हूं।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने कई साल पहले घोषणा की थी कि वह भारत की नागरिकता लेंगे। हालांकि, इस प्रक्रिया में समय लगा और पिछले साल ठीक 14 या 15 अगस्त को मुझे अपना पासपोर्ट मिल गया।’
राजकुमार राव-अली फजल ने भी किया मत का इस्तेमाल
‘स्त्री 2’ स्टार राजकुमार राव को भी आज मतदान केंद्र पर देखा गया, जहां वोट डालने के बाद अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया है। राजकुमार राव ने कहा, ‘लोकतंत्र में यह हमारा अधिकार है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम वोट देने के लिए बाहर निकलें। मैंने अपना कर्तव्य निभाया है।’ अली फजल ने भी विधानसभा चुनाव में वोट डाला है।