रायगढ़: पत्नी मायके चली गई तो पति ने लगा ली फांसी, पहले सुसाइड करने चढ़ा था पेड़ पर, तब पुलिस ने सही सलामत नीचे उतारा; फिर रात में कर ली आत्महत्या

मृतक हरिशंकर व उसकी पत्नी, सोमवार को सुसाईड करने पेड़ पर चढ़ा था रात में फांसी लगा लिया - Dainik Bhaskar

रायगढ़। रायगढ़ में पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी अपने मायके चली गई, तो उसके गम में पति फांसी लगाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन डायल 112 की टीम ने उसे पेड़ से उतार लिया। जिसके बाद उसने देर रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह गोपालपुर में रहने वाला हरिशंकर सिदार 55 साल पत्नी के गम में गांव के बरगद पेड़ पर फांसी लगाने के लिए चढ़ा था, लेकिन डायल 112 को सूचना देने के बाद उन्होंने उसे नीचे उतारा और समझाईश देकर शाम को उसे घर छोड़ दिया। जिसके बाद देर रात हरिशंकर ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, लेकिन उसके घर के पीछे का दरवाजा खुला था। तब सुबह उसके घर के बगल में नया मकान बना रहा युवक निर्माणाधीन मकान में पानी डालने के लिए पहुंचा, तो उसने देखा कि हरिशंकर फांसी पर लटका हुआ है। जिसके बाद उसने मामले की सूचना गांव के सरपंच सोनू यादव को दी। सरपंच ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है।

बिना कारण हुआ था विवाद

मृतक की बेटी ने बताया कि तीन दिन पहले जब उसकी मां कुसूम सिदार खेत से काम करके सुबह 8 बजे घर लौटी, तो हरिशंकर बिना कारण चिल्लाने लगा और गाली गलौज करने लगा। इससे दोनों के बीच बहस भी हुई, फिर शाम को कुसूम अपनी बेटी को लेकर मायके घर पुजेरीपाली चले गई। सोमवार को जब हरिशंकर पेड़ पर फांसी लगाने चढ़ा तो उसके परिजनों को मोबाइल के माध्यम से गांव के पड़ोसी ने इसकी जानकारी दी और आज सुबह हरिशंकर के आत्महत्या करने की सूचना सरपंच ने दी। जिसके बाद दोनों वापस घर लौट आए हैं।

पारिवारिक विवाद का कारण पता नहीं

मृतक का भतीजा अनिल सिदार ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि चाचा हरिशंकर सुसाइड करने के लिए सुबह पेड़ पर चढ़े थे, लेकिन उन्हें उतार लिया गया। इसके बाद आज सुबह मोबाइल पर सरपंच ने जानकारी दी कि हरिशंकर ने सुसाइड कर ली है। उनके घर में उस समय कोई नहीं था और तीन दिन पहले जो पारिवारिक विवाद हुआ था उसका भी कोई कारण पता नहीं चल सका है।