कोरबा। कोरबा के दर्री रोड में बीती रात एक कार को आग लगा देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने में लापरवाही करने का विरोध करते हुए व्यापारी सड़क पर उतर आए हैं। पता चला है कि दर्री रोड स्थित अविनाश प्रिंटर्स के मालिक हेमंत अग्रवाल की कार को लगभग 11:30 बजे राम सागर पारत निवासी चंदन गौड़ नमक आदतन अपराधी अपने मित्रों के साथ तोड़ रहा था। इसका विरोध किया गया, कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने सुबह आकर बताइए ऐसा कहकर प्राथी पक्ष को भेज दिया गया ।रात लगभग 1:30 बजे चंदन ने हेमंत अग्रवाल की कार को आज के हवाले कर दिया कार को जलता देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई ।किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।सुबह घटना की जानकारी होने पर व्यापारी एकत्रित होने लगे व्यापारियों में इस बात को लेकर आक्रोश है की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने रात में यदि कार्रवाई की होती तो आसामाजिक तत्व कार को आगे के हवाले ना कर पाते।
आदतन अपराधी चंदन गौड़ की गिरफ्तारी और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस मांग को लेकर दर्री रोड पावर हाउस रोड और अन्य स्थानों के व्यापारी एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं
2024-10-30