न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भुगतान को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़

The patient's relatives created a ruckus and vandalized New Korba Hospital

कोरबा। न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) में मंगलवार की देर रात उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल में बकाया बिल के भुगतान को लेकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले कटघोरा थाना अंतर्गत रजकम्मा मुख्य मार्ग पर कार और बाइक में भिड़ंत होने के बाद कार सवार एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, बाइक सवार घायल था। जिसका कोरबा के न्यू कोरबा हॉस्पिटल में इलाज जारी था। 

बिल भुगतान को लेकर परिजनों का अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ विवाद हुआ। प्रबंधन के अनुसार, मरीज के इलाज का लगभग ढाई लाख रुपये का बिल बकाया था, जिसे चुकाने से मरीज के परिजन बचना चाह रहे थे। इस मुद्दे को लेकर हंगामा बढ़ा और इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि मरीज को 21 अक्तूबर को कटघोरा में एक सड़क हादसे में कटघोरा निवासी प्रकाश सिंह को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुर्घटना के बाद से ही मरीज की हालत नाजुक थी। यदि उसे तुरंत इलाज न मिलता, तो जान जाने का खतरा था। एनकेएच में भर्ती होने के बाद मरीज की स्थिति में काफी सुधार हुआ था और उसका स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो चुका था।

डॉ. चंदानी के अनुसार, मरीज के परिजन अब उसे दूसरे अस्पताल में रेफर करने की मांग कर रहे थे और अस्पताल प्रबंधन उनकी इस मांग को मानने के लिए तैयार था। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि रेफर करने की प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा और पहले बकाया राशि का भुगतान करना जरूरी है तो वे उग्र हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और आवश्यक कागजी कार्रवाई के दौरान तोड़फोड़ की। इसके बाद वे मरीज और उसकी इलाज संबंधी फाइलें लेकर चले गए। इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की गई है वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आगे जांच कार्रवाई कर रही है।