रायपुर: आकाश शर्मा का नामांकन होगा रद्द?, दो जगह वोटर आईडी होने की बीजेपी ने की शिकायत; थोड़ी देर में होगी स्थिति साफ

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के नामांकन पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। क्योंकि आकाश शर्मा का दो जगह वोटर लिस्ट में नाम है। इसलिए बीजेपी ने नामांकन पत्र रद्द करने और नामांकन को अवैध घोषित करने की मांग की है।

हालांकि, रिटायर्ड IAS सुशील त्रिवेदी ने कहा कि, दो जगह मतदाता सूची में नाम होने से नामांकन रद्द नहीं किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा रायपुर के सुंदर नगर निवासी है। वहीं, बालोद विधानसभा के अर्जुदा के मतदाता सूची में भी उनका नाम है। फिलहाल भाजपा की आपत्ति को लेकर फैसला थोड़ी देर में आएगा।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों के कुल 57 नामांकन जमा किया है। वहीं, नामांकन की जांच और स्क्रूटनी की प्रकिया चल रही है। आज तय हो जाएगा कि चुनाव लड़ने के लिए कौन से प्रत्याशी योग्य हैं। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।