कानपुर में कत्ल की फिल्मी कहानी: ‘दृश्यम-2’ देख जिला मजिस्ट्रेट के आवास के पास दफनाई लाश, बड़ा सवाल- इतनी सुरक्षा के बाद कैसे दफनाया?

कानपुर। उत्तर प्रदेश ने कानपुर में कारोबारी की पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने डीएम कंपाउंड से सटे ऑफिसर्स क्लब परिसर से कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता का शव बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर की निशानदेही पर ही शव बरामद किया है। आरोपी ने पहले पुलिस को खूब घुमाया। उसने पहले पुलिस को बताया कि शव गंगा में टीले पर फेंक दिया है। इस पर पुलिस ने गंगा में नाव के जरिए शव की तलाश कराई। कुछ नहीं मिला तो आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तब आरोपी ने सच उगला। बड़ा सवाल ये है कि कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के आवास परिसर में इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी शव वहां दफना दिया और पुलिस-प्रशासन के साथ किसी को भनक तक नहीं लगी। आखिर इतनी सुरक्षा के बावजूद उसने महिला की लाश को परिसर में कैसे दफना दिया?

Gym Trainer Kills Businessman's Wife He watched drishyam tight security and buried body in officers club

कानपुर में कत्ल की फिल्मी कहानी
दरअसल, कानपुर में चार महीने पहले हुए इस हत्याकांड की कहानी फिल्म दृश्यम-2 की तरह है। बताया तो यह भी जा रहा है कि आरोपी जिम ट्रेनर ने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 को देखकर ही हत्याकांड की साजिश रची। लेकिन पुलिस फिल्मी कहानी पर कुछ भी नहीं बोल रही है। 

सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। कारोबारी ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

Gym Trainer Kills Businessman's Wife He watched drishyam tight security and buried body in officers club

जिम ट्रेनर चार माह बाद गिरफ्तार 
आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था। कानपुर के ग्रीनपार्क जिम से महिला का अपहरण करने वाले जिम ट्रेनर को कानपुर पुलिस ने चार माह बाद गिरफ्तार किया। पति राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि विमल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। विमल सोनी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने एकता की हत्या कर शव दफना दिया था। 

Gym Trainer Kills Businessman's Wife He watched drishyam tight security and buried body in officers club

खुदाई में मिला महिला का कंकाल
देर रात तक एडिश्नल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर क्लब परिसर की खोदाई कराने के लिए डटे रहे और आखिर में एकता का कंकाल मिला। पति ने लोअर और बालों से की शिनाख्त भी कर ली। जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पूछताछ में महिला की हत्या की बात कबूल की। जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया कि उसने एकता को मार डाला। शव को जिलाधिकारी के आवास के पास ऑफिसर्स क्लब परिसर में गाड़ दिया है। खुदाई में कंकाल मिला है। 

Gym Trainer Kills Businessman's Wife He watched drishyam tight security and buried body in officers club

कार मिलने के बाद पुलिस ने मामले को हल्के में लिया था
जिम ट्रेनर के पास एक कार थी। जो शोएब के नाम से रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद 25 जून को कार बरामद की थी। कार में रस्सी, टूटा क्लेचर, तौलिया, सिम ट्रे व अन्य सामान मिला था। इससे पुलिस ने यह माना था कि दोनों ने नया सिम कार्ड खरीद लिया और लापता हो गए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो फरार होने के दौरान कई स्थानों पर रहा। पंजाब में 20 दिन होटल में काम किया। इस दौरान उसने फोन का इस्तेमाल नहीं किया था। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में आगरा और पुणे के साथ पंजाब भी गई थी। 

Gym Trainer Kills Businessman's Wife He watched drishyam tight security and buried body in officers club

वीवीआईपी इलाके में दफ्न किया शव
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने जहां-जहां महिला के शव को फेंकने की बात बताई, पुलिस की टीम ने वहां-वहां तलाश की। शव को गंगा में भी तलाश किया गया। लेकिन कुछ नहीं मिला। आखिर में आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने शव वीवीआईपी इलाके डीएम परिसर से सटे ऑफिसर्स क्लब परिसर में दफ्न करने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर कंकाल बरामद कर लिया है। आरोपी डीएम कंपाउंड में गाड़ी से आता-जाता था। जिम में ट्रेनिंग देता था। जिम में यहां रहने वाले लोग जाते थे। उसने मुलाकात थी।

Gym Trainer Kills Businessman's Wife He watched drishyam tight security and buried body in officers club

दोनों के बीच हुई थी बहस
श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान विमल सोनी ने पुलिस को बताया कि वो दोनों रिलेशनशिप में थे। महिला उसके विवाह की बात से नाखुश थी। तिलक हुआ था वह उससे नाराज हो गई। एक सीसीटीवी फुटेज में मृतक एकता और आरोपी विमल सोनी को जिम से बाहर निकलते हुए दिखे थे। इसके बाद दोनों बातचीत करने के लिए कार में बैठे थे। दोनों कार में बात कर रहे थे। उसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उसने उसके गले पर हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में उसने उसकी हत्या कर दी। जिस दिन आरोपी विमल ने उसे मारा, वह उस दिन भी जिम गई थी। जिस दिन महिला गायब हुई, उसी दिन हत्या कर दी थी। इसके बाद उसी दिन आरोपी ने शव को दफना भी दिया। गड्ढा पहले से खोदा हुआ था। कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस टीमें मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं।