रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद 29 और 30 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं आज और कल दो दिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां कम रहेंगी। 29 अगस्त से फिर मानसून एक्टिव होगा जिससे बारिश हो सकती है।
1 जून से 26 अगस्त तक प्रदेश में 931.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत 6% अधिक है। वहीं 7 जिलों में अधिक बारिश हुई है। 5 जिलों में औसत से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।
दो दिन गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली
27-28 अगस्त को सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। बारिश की संभावना नहीं है।