रायपुर। प्रदेश कांग्रेस बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। रायपुर में दीपक बैज ने मामले की CBI जांच कराने की मांग की है। बैज ने यह भी कहा है कि कांग्रेसी नार्को टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं। लेकिन सीएम और गृहमंत्री का भी नार्को टेस्ट हो।बैज ने कहा है कि जब तक हिंसा मामले में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।