छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर जमीदार को दी मौत की सजा; पर्चे में लिखा-‘बहुत समझाया, नहीं माना, इसलिए मार डाला’

बीजापुर में जमीदार को मारा, पर्चे में लिखा- बहुत समझाया, नहीं माना, इसलिए मार डाला|जगदलपुर,Jagdalpur - Dainik Bhaskar

बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने एक जमीदार की हत्या कर दी। नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि जन अदालत में खड़ाकर मौत की सजा दी है। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गांव के पास फेंक दिया। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम लांचा पुनेम है, जो पुसनार गांव का रहने वाला था। 2 दिन पहले नक्सलियों ने इसे गांव से उठा लिया था। बीजापुर जिले के किसी गांव के जंगल में जन अदालत लगाई थी। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे। 

शव के पास से पर्चा मिला। - Dainik Bhaskar

शव के पास से पर्चा मिला।

नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली 

बताया जा रहा है कि शव के पास एक पर्चा भी मिला है। गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में लिखा है कि 4 बार जन अदालत लगाए थे। हर बार जमीदार लांचा पुनेम को समझाइश दिए थे। बार-बार समझाने के बाद भी ये माना नहीं।

जमीदार लांचा पुलिस की करता था मुखबिरी

नक्सलियों ने पर्चे में लिखा कि जमीदार लांचा पुलिस कैंप, थाना जाकर सूचना देने का काम करता था। इसलिए इसके लिए मौत का फरमान जारी किया गया था। अब जन अदालत लगाकर इसे मौत की सजा दी गई।