किरण चौधरी, रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी भाजपा, नौ उम्मीदवारों की सूची जारी

Elections 2024 BJP Candidate list Updates Bihar Haryana MP Rajasthan and other states news in hindi

नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की ,सूची जारी कर दी है। किरण चौधरी, रवनीत सिंह बिट्टू को भाजपा ने राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। पार्टी ने कुल नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

राज्यउम्मीदवार
असममिशन रंजन दास
असमरामेश्वर तेली
बिहारमनन कुमार मिश्र
हरियाणाकिरण चौधरी
मध्य प्रदेशजॉर्ज कुरियन
महाराष्ट्रधैर्यशील पाटिल
ओडिशाममता मोहंता
राजस्थानरवनीत सिंह बिट्टू
त्रिपुराराजीब भट्टाचार्य

21 अगस्त को नामांकन का अंतिम दिन
नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव होना है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई थीं। वहीं बाद में राज्यसभा के दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था।