रायपुर। प्रदेश के 5 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों तक सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बाकी संभागों में फिलहाल बारिश पर ब्रेक लग सकता है।
1 जून से 19 अगस्त तक प्रदेश में 845.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 5% अधिक है। सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में 1732 मिलीमीटर बारिश हुई जो औसत से 76% अधिक है।
वहीं बलरामपुर में 1152.5 मिलीमीटर बारिश हुई जो औसत से 71 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा 5 जिले सरगुजा ,सारंगढ़- बिलाईगढ़, महासमुंद , जांजगीर और बेमेतरा में समय से कम बारिश हुई है।
प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री तापमान डोंगरगढ़ और सबसे कम कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सोनहत में दर्ज किया गया। सोमवार को बारिश नहीं होने के कारण रायपुर में दिन का तापमान 4.5 डिग्री अधिक रहा। यहां अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया ।
बिलासपुर में 33.8 डिग्री टेंपरेचर रहा जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक था। वहीं अंबिकापुर में 31. 9 डिग्री तापमान रहा जो औसत से 2.7 डिग्री अधिक है, जगदलपुर में 29.7 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 1.3 डिग्री अधिक है।
दुर्ग में 32.2 डिग्री दिन का पारा रहा जो औसत से 1.6 डिग्री अधिक रहा। पेंड्रा में 32.5 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 3.4 डिग्री अधिक था।