रायपुर। राज्य शासन ने भीम सिंह कंवर को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का संचालक एवं प्रबंध संचालक नियुक्त किया है. ऊर्जा विभाग ने प्रबंध संचालक बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है. भीम सिंह कंवर अभी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक (संचालन/संधारण) है.
जारी आदेश के अनुसार भीम सिंह कंवर को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 1 वर्ष अथवा आगामी आदेश पर्यन्त, जो भी पहले हो, अस्थाई रूप से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में संचालक एवं प्रबंध संचालक के पद पर नियुक्त किया जाता है.