दिल्ली पुलिस ने लिया बिभव कुमार को हिरासत में, AAP का दावा- स्वाति को नहीं लगी चोट 

Swati Maliwal News Live Atishi attacks BJP and Delhi Police over Swati Maliwal controversy

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बिभव कुमार को मुख्यमंत्री के आवास से हिरासत में लिया। जल्द ही औपचारिक गिरफ्तारी हो सकती है।

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला गरमाया हुआ है। भाजपा लगातार इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है। सांसद स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी।

भाजपा पर बरसीं आतिशी

आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘उनकी (भाजपा) पूरी मशीनरी MHA से लेकर दिल्ली पुलिस तक कैसे काम कर रही है उसका प्रमाण कल तीस हजारी कोर्ट के सामने आया है। बिभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में केस फाइल किया और कहा कि FIR की कॉपी उन्हें आधिकारिक तौर पर उपलब्ध करवाई जाए। आज सुबह दिल्ली पुलिस कोर्ट में एक जवाब देती है कि ये FIR बहुत संवेदनशील है इसलिए हम कोर्ट में जमा नहीं कर सकते और आरोपी को नहीं दे सकते। जो FIR पिछले दो दिन से हर मीडिया वाले के हाथ में है, हर टीवी चैनल को भेजी गई। आज भाजपा की पुलिस ये कह रही है कि हम कोर्ट और आरोपी को ये FIR नहीं दे सकते। ये साजिश सीधा गृह मंत्रालय से चल रही है।’