वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच रहे कार्यकर्ता व दिग्गज नेता
नामांकन के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इससे पहले भाजपा के दिग्गज कन्वेंशन सेंटर पहुंचने लगे हैं।
पीएम के चेहरे पर दिखा उत्साह
पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीएम के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला।