लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर स्थित विबग्योर हाईस्कूल सहित कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया है।
विबग्योर हाईस्कूल में स्कूल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्कूल खाली करवाया और बच्चों को बाहर निकाल लिया। शहर के एलपीएस पीजीआई शाखा, जीडी गोइनका और सेंट मैरी स्कूल कठोता शाखा को भी धमकी मिली है।
पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने छानबीन की। स्कूल परिसर में कुछ भी नहीं मिला।
इसके पहले एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।