छत्तीसगढ़: प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों में 3 बजे तक 58.19% मतदान, जानिए लोकसभावार आंकड़े 

रायपुर। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार छतीसगढ़ की 7 सीटों पर अब तक 58.19 % मतदान हुआ है. अब तक बिलासपुर में सबसे कम 50.76 % मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 67.87 % हुआ है.

कहां कितना हुआ मतदान

बिलासपुर लोकसभा – 50.76 %

दुर्ग लोकसभा – 58.06 %

जांजगीर चम्पा लोकसभा – 55.38 %

कोरबा लोकसभा – 62.14 %

रायगढ़ लोकसभा – 67.87 %

रायपुर लोकसभा – 51.66 %

सरगुजा लोकसभा – 65.31 %