छत्तीसगढ़: भाजपा अध्यक्ष नड्डा की सभा में जा रही बस पलटी, हादसे में 15 लोग हुए घायल; चार की हालत गंभीर

bus going to JP Nadda meeting overturned in Ambikapur

अंबिकापुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा में शामिल होने एक बस धौरपुर थाना के ग्राम सपड़ा के सरईपानी से पहाड़ी कोरवाओ को लेकर सूरजपुर जा रही थी। बस में पहाड़ी कोरवा परिवार के लगभग 30 लोग सवार थे। बस ग्राम भेड़िया के पास अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई। इसमें 15 व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें सामुदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र धौरपुर लाकर भर्ती किया गया। 

घायल रमेश (35) पुत्र रिझन, बुल्लू (30) पुत्र सुदामा, रीझन (60) पुत्र बंसी, लूटन (25), रेनू (60), पुर्रे (60) पुत्र ठूठलु, फागु (50) पुत्र बिसना, दिलीप (21), मोहर साय (21) और कैलास (50) निनासी नागेसिया ग्राम सपड़ा घायल हैं, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, रैकु (55) पुत्र नट्टू, एतवा (70) पुत्र कूदन, बृजलाल (35) पुत्र लूरका, लूरका पुत्र मंगरु की हालत को देखते हुए भर्ती रखा गया है।