गरियाबंद। जिले में खाने के विवाद में एक युवक ने अपने साले को कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि पत्नी-पत्नी के बीच में लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान बीच-बचाव कर रहे साले पर सनकी जीजा ने वार कर दिया। इसके बाद खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के तावरबाहरा की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खाने को लेकर पति और पत्नी में विवाद हुआ। इसी दौरान बीच-बचाव कर रहे साले की आवेश में आकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके चलते घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने थाने में मामले की सूचना दी। आरोपी ने खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया।
घटना की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी बंशी ध्रुव को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई की रही.