रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के बाद अब तीसरे चरण के लिए भाजपा-कांग्रेस का प्रचार अभियान जोर पकड़ेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर ज़िले के वाड्रफनगर में चुनावी सभा लेंगे. सीएम दोपहर 12 बजे वाड्रफनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. यहां सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा लेने आएंगे.
28 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आएंगे और जांजगीर लोकसभा सीट में चुनावी सभा करेंगे. वहीं राहुल गांधी 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे और बिलासपुर लोकसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव का चुनाव प्रचार करेंगे. महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा आज बिलासपुर का दौरा करेंगी. बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी और कांग्रेस की गारंटी और न्याय पत्र के वादों को साझा करेंगी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. शाम 6.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे सचिन पायलट और चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से चुनाव की रिपोर्ट मांगेंगे. दो चरणों के चुनाव पर फीडबैक भी लेंगे.